MP politics: मध्यप्रदेश में इस वक्त दोनों दलों के बीच कमलनाथ आज सुबह देवास जिले के खातेगांव पहुंचे। जहां उन्होंने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद कमलनाथ ने डाक बंगला मैदान पर आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि शिवराज को 18 साल बाद चुनाव के ठीक पहले बहनों की याद आई।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नेमावर में हुई 5 आदिवासियों के जघन्य हत्याकांड को याद करते हुए कहा कि इस घटना से हमारा यह क्षेत्र बदनाम हुआ है। 25 साल से यहाँ बीजेपी का कब्जा है। आज भी खातेगाँव क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। शिक्षा,स्वास्थ्य हर क्षेत्र में खातेगांव पिछड़ा हुआ है। यहाँ कोई उधोग नहीं इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि कौन से नशे में है? खातेगांव के मतदाता जो उन्हें ये सब दिखता नहीं है। किसान खाद बीज के लिए भटकता रहता है।
लाडली बहना योजना को लेकर CM को घेरते हुए कहा कि 18 साल में शिवराज को बहनों की याद नहीं आई। ये केवल घोषणा की मशीन हैं। झूठ की मशीन है। रोज एक घोषणा करते है,। घोषणा करें बिना इन्हें नींद नहीं आती।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, हमने 1 लाख 13 हजार किसानों का कर्जा माफ किया, कृषि क्षेत्र में मजबूती आये ये कांग्रेस ने 15 महीनों में किया।आज मध्यप्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार, माफिया, मिलावट से है।
शिवराज जी ने अभी पंच क्रांति की घोषणा की ।इन्हें 18 साल बाद इनकी याद आई।लेकिन 18 साल से यह 5 क्रांति चला रहे-लूट क्रांति,झूठ क्रांति,फूट क्रांति ये इनका इतिहास है। इनकी विकास यात्रा का 160 जगह विरोध हुआ।
ये भी पढ़ेंं: पन्ना के हीरा खदान मालिक से थी दुशमनी! एसटीएफ के राडार पर हीरा खदान कारोबारी