इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Kamal Nath’s Target on Shivraj कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamal Nath has tweeted a scathing attack on Shivraj Singh)ने शिवराज सिंह पर करारा हमला बोलते ट्वीट किया है। जिसमें कमलनाथ ने शिवराज चौहान के सिंगल क्लिक (Kamal Nath has questioned Shivraj Chouhan’s single click )पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आपके द्वारा 12 फरवरी को कहा गया था कि प्रदेश के 49 लाख 85 हजार किसानों के खाते में फसल बीमा की 7618 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खातों में जमा करा दी है। जो कि अभी तक किसानों के खातों तक नहीं पहुंची है, और जिन किसानों के पास पहुंची भी है वह उसे निकाल नहीं पा रहे हैं। किसानों की राशि को उनके ब्याज में समायोजित किया जा रहा है।
सब जानते हैं आपकी घोषणाओं की सच्चाई
कमलनाथ यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर एक और बाण प्रदेश के सीएम पर छोड़ते हुए लिखा है कि आप वैसे ही झूठी घोषणाओं के लिए मशहूर हैं। आपकी घोषणाएं आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए की जा रही हैं। जबकि आपकी पुरानी घोषणाओं का हश्र सब जानते हैं। किसान आपके उस सिंगल क्लिक का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके खातों में पैसा आना है।
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि पहले शिवराज अपनी पूर्व में की गई घोषणाओं को पूरा करने पर ध्यान दें। उसके बाद जनता को गुमराह करने के लिए नई घोषणाएं करें। बता दें कि कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरा था। वहीं राज्य में आम आदमी पार्टी भी बेरोजगारी का डाटा एकत्रित कर रही है। इसके बाद वह सीएम को सौंपने की बात भी कह चुकी है।
Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल