India News (इंडिया न्यूज़), Jan Ashirwad Yatra, भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने आज 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा. चित्रकुट विधानसभा के मझगंवा में जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे है। साथ ही आज दोपहर12 बजे जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर चुके है। लेकिन भाजपा की इस जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का रिएक्शन सामने आया है।
कमलनाथ ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि जनता सबसे बड़ी हार का सर्टिफिकेट भेजने वाली है।
बता दें कि यह यात्रा 2 सितंबर से 24 सितंबर तक के लिए निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से 22 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय किया जाना है। इन पांचों जन आशीर्वाद यात्रा को अलग-अलग क्षेत्रों से निकाला जाएगा। चंबल में ग्वालियर शहर, महाकौशल में जबलपुर, मालवा में उज्जैन, खंडवा-रीवा से एक साथ निकाली जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मिलित होंगे ।
इन सभी यात्राओं का समापन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होना है। इस यात्रा की तैयारी बीजेपी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता व महापौर मालती राय द्वारा की जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…