Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी युद्ध छिड़ गया है। जिसके चलते प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल की यात्रा पर तंज कसते हुए प्रदेश में आने से पहले जनता से माफी मांगने की बात कही थी। जिसके बाद इस जुबानी युद्ध मेंं अब प्रदेश के कृषि मंत्री भी उतर गए है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा है। एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। चाहे उल्टे टंग जाएं या दंडवत कर लें, अब इनके झांसे में कोई आने वाला नहीं है। अब देश कांग्रेस मुक्त हो गया है। कांग्रेस मुक्त भारत मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत, परिवारवाद मुक्त भारत।अब देश विकास की राह पर चल निकला है।
यह भी पढ़े: Shivraj cabinet:शिवराज कैबिनेट का दिसंबर में होगा फेरबदल दिसंबर,10 से 12 नए दावेदार होंगे शामिल
कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में प्रवेश के पहले यहां के किसानों, युवाओं, दिव्यांगों, महिलाओं से माफी मांगे, अन्यथा किसान उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा देंगे। उन्होंने जो 2018 के चुनाव में वादे किए थे कि, दस दिन के अंदर किसानों का दो लाख रुपये कर्ज माफ होगा. अगर नहीं हुआ तो सीएम ही बदल देंगे। लेकिन, राहुल गांधी वादे से मुकर गए थे।