India News (इंडिया न्यूज़), Kamalnath: मधयप्रदेश की राजनीति दिन-प्रतिदिन गर्माती जा रही है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का शिलशिल भी शुरु हो चुका है। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमएसएमई समिट को संबोधित करे हुए कहा था कि मैं आत्मविश्वास के साथ वोल रहा हूं, आप चिंता मत करना, चुनाव के बाद हम फिर से वापस आ रहें हैं। अब उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस के वरीष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है।
पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप आ तो रहे हो, लेकिन विपक्ष में। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि शिवराज को हम ही विदा करेंगे, लेकिन प्यार से। महिदपुर में सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शासन, प्रशासन को फटकार भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ की चक्की चलती देर से है, लेकिन पीसती बारीक है।
कल एमएसई समिट के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा था कि यह मत सोचना कि 3-4 महीने में चुनाव आ रहे हैं। आपको बता दें कि चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। ऐसा मैं पूरे आत्मविश्वास से कह रहा हूं। साथ ही साथ उन्होंने नई-नई योजनाएं लाने की भी बात कही थी। उन्होंने बताया कि एमएसएमई के माध्यम से निवेश और रोजगार दे रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा ही जीतेगी। हमारी जीत पक्की है।
Also Read: MSME समिट में पहुंचे मुख्यमंत्री कहा- मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं, चुनाव के बाद हम ही वापस आ रहे