होम / Kanwar Yatra 2024: कब से शुरू होगी कावड़ यात्रा, अभी नोट करें सही तिथी और मुहूर्त

Kanwar Yatra 2024: कब से शुरू होगी कावड़ यात्रा, अभी नोट करें सही तिथी और मुहूर्त

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़),Kanwar Yatra 2024: सावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है। इस दौरान भोले के भक्त जल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। चलिए जानते हैं इस साल सावन में कावड़ जल कब चढ़ेगा। मान्यता है ऐसा करने वालों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है। हज़ारों लाखों की तादाद में लोग कांवड़ लेकर शिव जी को जल चढ़ाने पैदल ही कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ते हैं। आइए जानें कांवड़ यात्रा 2024 में कब शुरू हो रही है और इसका महत्व क्या है।

कब से शुरू है कावड़ यात्रा

हिंदुओं का पवित्र महीना सावन इस साल 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जो 19 अगस्त तक चलेगा। सावन महीने के शुरू होने के साथ ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है। इस दौरान लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री, काशी विश्वनाथ, बैद्यनाथ जैसे पवित्र स्थानों से गंगाजल लेने के लिए निकलते हैं। फिर इस जल से शिवलिंग पर अर्पित करते हैं।

कावड़ जल कब चढ़ेगा ?

सावन में कावड़ जल चढ़ाने के लिए शिवरात्रि का दिन सबसे शुभ माना जाता है। पंचांग अनुसार इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को पड़ रही है। इसके अलावा सावन सोमवार और सावन प्रदोष व्रत के दिन भी कावड़ जल चढ़ाया जा सकता है।

जल चढ़ाने का सही समय

सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है। इस दिन आप किसी भी समय कावड़ जल चढ़ा सकते हैं। वैसे सावन शिवरात्रि का सबसे शुभ मुहूर्त रात 12:06 से 12:49 बजे तक रहेगा। जानिए सावन शिवरात्रि के अन्य शुभ मुहूर्त।रात्रि प्रथम प्रहर पूजा

  • समय 07:11 पी एम से 09:49 पी एम
  • रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय 09:49 पी एम से 12:27 ए एम, अगस्त 03
  • रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 12:27 ए एम से 03:06 ए एम, अगस्त 03
  • रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 03:06 ए एम से 05:44 ए एम, अगस्त 03

Also Read: