India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh Election 2023 News, भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर आज सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि उन्होंने कहा है कि लंबी चर्चा चली और हम कर्नाटका दोहराएंगे।
बता दें कि पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा इस बैठक में काफी लंबी चर्चा हुई जिसका आंगन सामने आया है कि हमें कर्नाटक में 126 सीटें मिली हम मध्य प्रदेश में150 सीटें मिलने वाली है। राहुल गांधी ने यह भी कहा जो कर्नाटका में किया उसी को मध्यप्रदेश में भी रिपीट करेंगे। बता दें कि दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ और अन्य नेता मौजूद थे। बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल दिग्विजय सिंह और अन्य नेता उपस्थित रहे।
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में सीएम फोेस को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि एमपी में कांग्रेस का फेस कमलनाथ होंगे। उस पर राहुल गांधी ने कहा कि भैया 150 सीटें आने वाली है।
जिसके बाद कमलनाथ ने कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई है। जो राहुल गांधी जी ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत है।
Also Read: लड़ाकू विमान अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला! विमान क्रैश होने की थी स्थिति