India News(इंडिया न्यूज़), Karthikeya Chauhan: पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद जीनें के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं, हाल ही में उनके बेटे कार्तिकेय चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी थी, कार्तिकेय भाजपा को चुनौती देते हुए नजर आए थे, उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें पार्टी से भी लड़ना पड़े तो वे लड़ने को तैयार हैं, साथ ही अब कांग्रेस कार्तिकेय के समर्थन में उतरी है, एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कार्तिकेय के बयान की जमकर तारीफ की, वहीं शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा।
केके मिश्रा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए और कार्तिकेय की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आप में सच को सच कहने का साहस है, जिसमें इसका अभाव है, मेरी निगाह में उसकी मर्दानगी संदेहास्पद है….!!. केके मिश्रा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए कार्तिकेय सिंह चौहान सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचे थे, इस दौरान कार्तिकेय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, “मैं नेता नही हूं, मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है, इसके बाद भी आप लोग मुझे इज्जत सम्मान देते हैं, कुर्ता पहनकर जरूर आपके बीच इसलिए आया हूं, वोट मांगने मैं आया था, लेकिन पिताजी सीएम नहीं रहे और ऐसे में मैं आपके बीच नहीं आऊं तो मैं रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा, आपसे उस समय जो वादा किया था उसे निभाने में आया हूं, और उसे निभाने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकता हूं, पहले तो किसी से लड़ने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि अपनी सरकार है, लेकिन लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…