कटनी: एक 14 वर्षीय बच्ची ने कटनी में टीबी रोगियों के इलाज के लिए कुछ दिन पहले अपने गुल्लक से 4200 रुपए स्वास्थ्य विभाग रेड क्रॉस को से नेक पहल की थी जिसके बाद कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस बच्ची को अक्षय मित्र सम्मान देने के साथ साथ जिले का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।
यह खबर जैसे ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर 14 साल की बच्ची की प्रशंसा की है। यह बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से प्रेरित हो कर यह नेक काम किया।
प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही पहल से प्रेरित होकर के किया दान
मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल में रहने वाले 14 साल की बच्ची मीनाक्षी क्षत्रिय जो कक्षा आठवीं की छात्रा हैं। उसने बताया की वह कटनी में टीबी रोगियों के इलाज के लिए अपने पॉकेट मनी यानी गुल्लक में जोड़ कर रखे 4200 रुपए निकाल मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग रेड क्रॉस को दान कर दिए है। 14 वर्ष की बेटी ने ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पहल से प्रेरित होकर के किया है।
इस पहल पर कटनी कलेक्टर ने बच्ची को दिया अक्षय मित्र सम्मान
मीनाक्षी के पिता आनंद कुमार क्षत्रीय बैंक में कार्यरत हैं। वहीं, उसकी मां चांदनी छतरी ग्रहणी हैं। बेटी का कहना है कि, टीबी के मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि उन्हें बीमारी के चलते किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े। बेटी की इस पहल पर कटनी कलेक्टर ने उसे अक्षय मित्र सम्मान देने के साथ साथ जिले का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने की 14 साल की बच्ची की प्रशंसा
14 साल की मीनाक्षी चाहती हैं कि, टीबी के मरीजों का बेहतर इलाज हो। सुविधाएं बेहतर मिले, ताकि वो जल्दी स्वस्थ हो और बीमारी के कारण परेशान ना हो। यह खबर जैसे ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर 14 साल की बच्ची की प्रशंसा की कहा की बेटी मीनाक्षी आपकी यह पवित्र भावना अमूल्य है।
प्रधानमंत्री की अपील पर आपने जो सेवा और सहयोग का यह कदम उठाया है, उस पुण्य भाव का मैं अभिनंदन करता हूं। नि:संदेह,आपकी संवेदनशीलता दूसरों के मन में भी सेवा और सहयोग के पुण्य भाव के दीप को प्रज्वलित करेगी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…