Katni: मध्यप्रदेश के कटनी वन विभाग की वायर फेंसिंग की तार में एक तेंदुआ फंस गया। इसी के साथ फेंसिंग तार में तेंदुआ फंसा देखकर क्षेत्र में हलचल मच गई। इसकी सूचना वनविभाग को दी गई। जानकारी मिली है, कि तेंदुआ फेंसिंग तार में कल रात से फसा हुआ था। इस बात की जानकारी वनविभाग को दी गई । जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद उमरिया बाधवगढ़ वन विभाग की टीम रेस्क्यू शुरू किया।
यह भी पढ़े: Balaghat: बाघ ने किया नील गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत
घटना कन्हवारा के ग्राम पौड़ी मोहारी जंगल की है। जहां रेस्क्यू टीम ने इलाके की घेरा बंदी की। ग्रामीणों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए। वहां से भिड़ लगाए ग्रामीणों को तेंदुए के फसे इलाके में जाने से रोका गया। जिसके चलते सभी ग्रामीणों को वहां से जाने को कह दिया गया।
करीबन 24 घंटे बाद इस तेंदुए को कन्हवारा ग्राम पौड़ी मोहारी के जंगलों में वायर में फसे तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कटनी डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया की उन्हे जैसे ही सूचना मिली वह पूरे वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गए और तेंदुआ का रिस्कयू के लिए उमरिया जिले के बाधवगढ़ वन विभाग की टीम को सूचना दी करीबन एक घंटे के बाद बाधवगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तेंदुआ का रेस्क्यू किया।
करीबन 1 घंटे बाद वन विभाग से आई रेस्क्यू की गाड़ी में तेंदुए को रख कर बांधवगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है कटनी डीएफओ ने यह बताया कि तेंदुआ सुरक्षित है और उसे हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जिसका इलाज कर उमरिया जिले के बांधवगढ़ के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में शुरू हुआ प्रवेश, 13 दिन तक था प्रतिबंध