कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में ट्रेजरी घोटाला समाने आया है। जिसमें अभी तक 3 विभाग के 5 मामले समाने आए हैं और इस घटना को अंजाम देने वाले विभाग में भी पदस्थ अधिकारी हैं। जिन्होंने प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से पूरे कारनामे को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले की जांच करने जबलपुर से पहुंचे अधिकारियों की मुताबिक अब तक 70 लाख से अधिक की राशि का गबन किया जा चुका है। जिसके आरोपी पुराने बिल में फर्जी एकाउंट नंबर लगाकर पैसे निकाला करते थे।
ढीमरखेड़ा और बड़वारा जनपद का है मामला
कोषालय अधिकारी एसबी भदौरिया ने बताया कि पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, और जनपद पंचायत के अब तक 5 मामले आ चुके हैं। ताजा मामला ढीमरखेड़ा और बड़वारा जनपद का है। जहां अभी हाल ही में 31 लाख से ज्यादा की राशि फर्जी बिल लगाकर निकले गए है। जिसकी जांच लगातार चल रही है।वहीं पूर्व में पशु पालन विभाग के तकरीबन 8 लाख और शिक्षा विभाग के साढ़े 28 लाख निकले गए थे। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी से पैसे की वसूली के साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। कोषालय अधिकारी को जिले से हटाने की मांग
कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को जिले से हटाने की मांग की
इस पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने भोपाल में पत्राचार जारी करते हुए कोषालय अधिकारी को जिले से हटाने की मांग करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का भी उल्लेख किया था। कलेक्टर अवि प्रसाद के अनुसार जांच प्रभावित न हो इसके लिए पत्र लिखा गया है। जिसके बाद जबलपुर वित्त विभाग के सहायक संचालक की 5 सदस्यीय टीम कटनी पहुंचकर लेन-देन से जुड़े कागजतो की पिछले दो दिनों से जांच कर रहे है।
शैलेश गुप्ता ने कही यह बाच
जबलपुर से पहुंची टीम का नेतृत्व कर रहे जांच अधिकारी शैलेश गुप्ता ने बताया कि पूर्व में शिक्षा विभाग के 28 लाख और अभी के मामले की जांच के लिए जबलपुर से आए हुए। जिसकी रिपोर्ट बनाकर भोपाल भेजेंगे। अभी कितना क्या गड़बड़ मिला है और किस किस विभाग के नाम से राशि निकाली गई इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा ।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…