होम / Khajuraho G-20 Summit: 21-22 सितंबर को खजुराहो में जी-20 समिट का बैठक, विदेशी मेहमान का आगमन शुरु

Khajuraho G-20 Summit: 21-22 सितंबर को खजुराहो में जी-20 समिट का बैठक, विदेशी मेहमान का आगमन शुरु

• LAST UPDATED : September 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Khajuraho G-20 Summit: मध्यप्रदेश के खजुराहो में होने वाली जी-20 समिट के लिए तैयार हो चुका है। आज शाम जी-20 चतुर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट के लिए डेलीगेट्स खजुराहो पहुंचने वाले है। जिसके बाद 21 और 22 सितंबर को तीन चरणों में बैठक आयोजित की जाएगी। पहुंच रहे मेहमानों का बुंदेली संस्कृति के अनुसार स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद सभी डेलीगेट्स होटल में ठहरेंगे।

  • 23 सितंबर को मेहमानों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
  • 23 सितंबर को शाम पांच बजे मेहमान दिल्ली के लिए रवाना होंगे

मेहमानों का शिड्यूल

कल से यानी की 21 सितंबर से बैठक होगी। यह बैठक महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में होगी। जिसमें सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बैठक होगी। उसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रतिनिधि राउंड टेबल डिस्कशन करेंगे। वहीं शाम सात बजे से 9:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज पर संवाद होगा। जो की रेडीशन होटल में आयोजित किया गया है। इस प्रकार से अगले दिन यानी की 22 सितंबर को प्रतिनिधीगण सुबह 9:30 बजे से 12:25 बजे तक कन्वेंशन सेंटर में तीसरी बैठक करेंगे। जिसके बाद 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रतिनिधियों का दल रनेह फाल और आदिवर्त आदिवासी संग्रहालय घूमेंगे और आखिर में रात्रि विश्राम और भोजन ललित होटल में करेंगे।

मनोरंजन का भी खास ख्याल

आ रहे मेहमानों के मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया है। दो दिन के बैठक के बाद 23 सितंबर को मेहमानों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही सुबह 6:30 बजे होटल में ही योगा सेशन भी आयोजित किया गया है। जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल 2 से शाम 4:30 बजे तक खजुराहो के पश्चिम मंदिर में दर्शन करेंगे और शाम पांच बजे वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाऐंगे। मेहमानों के आगमन को लेकर खजुराहो को आकर्षक रूप से सजाया गया है। शहर के चौक-चौराहों को भी सजाया गया है।

Also Read: