India News(इंडिया न्यूज़),Khandwa Accident: इंदौर खंडवा स्थित इंदौर रोड पर एक हादसा हो गया है। ये हादसा सीवी रमन कॉलेज के पास आज मंगलवार को हुआ है। बस और डंपर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक बुजूर्ग की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा छैगांवमाखन से पहले हुआ है।
आपको बता दें कि बस खंडवा से इंदौर जा रही थी इस दौरान सामने से आ रहे डंपर में टकरा गई जिस वजह से ये हादसा हो गया। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल है। सीवी रमन यूनिवर्सिटी के पास ही आज सुबह एक हादसा हो गया। बता दें कि बस बस और तेज रफ्तार डम्पर में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। बस खंडवा से इंदौर जा रही थी लेकिन हाइवे पर चल रहे काम के चलते डम्परों का लगातार आना-जाना जारी है। ऐसे में अंडरपास से निकल रहे वाहनों का सामना करना पड़ सकता है।
यात्री बस अचानक से सामने से आ रहे डम्पर से टकरा गई। इससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठे यात्री ने बताया कि बस खंडवा से चली और छैगांव माखन में जो बायपास ब्रिज है। उधर साइड से एक डम्पर आ रहा था। इस हादसे में 10-12 लोगों को चोट लगी है। बस के ड्राइवर राकेश ने बताया कि बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। जो ब्रिज है, वहां रोड बन रहा है। वहां से डम्पर बड़ी स्पीड से आ रहा था। मेरी गाड़ी स्लो थी। उसने मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी। उसने हॉर्न भी नहीं मारा
ये भी पढ़ें :