India News (इंडिया न्यूज़), Khandwa: मध्यप्रदेश के खण्डवा में एक हास्यापद मामला सामने आया जब भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के फ्लैक्स पर भाजपा नेताओं के फोटो के साथ कांग्रेस नेता का फोटो दिखाई दिया। कांग्रेस ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए पुलिस में शिकायत की है। यह मामला खण्डवा जिले का है। जहां भाजपा द्वारा लगाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के फ्लैक्स में भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेता का फोटो भी लगा दिया गया।
खातेगांव के पूर्व विधायक पप्पू कुण्डल (कैलाश कुण्डल) जो कांग्रेस महासचिव होते हुए खण्डवा बुरहानपुर जिले के प्रभारी है, का फ़ोटो धनगांव में बीजेपी के होर्डिंग में लगाया। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए इस वाकये को काँग्रेस ने आपत्तिजनक मानकर धनगांव थाने में शिकायत दर्ज की। थाना प्रभारी धनगांव को कांग्रेस ने शिकायती आवेदन सौंपा है। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की छवी धुमिल करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में लिखा है कि मांधाता विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 175 के ग्राम धनगांव में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी। जिसमें बैनर पोस्टरों पर कांग्रेस पाट्री के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता जिला प्रभारी कैलाश कुंडल जी का फोटो लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। धनगांव के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी को जानकारी दी गई । उसके तुरंत बाद पोस्टरों पर से फोटो ब्लेड द्वारा काट दी गई। वहीं कांग्रेस नेता कैलाश कुंडल ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया और पोस्टर लगाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ न्यायालय में जाने की बात कहा है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…