होम / Khandwa:वाहन चालकों को नियम तोड़ने पर सबक सिखाने के लिए सड़क पर उतरी कोर्ट

Khandwa:वाहन चालकों को नियम तोड़ने पर सबक सिखाने के लिए सड़क पर उतरी कोर्ट

• LAST UPDATED : December 24, 2022

खंडवा:खंडवा में वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने और नियम तोड़ने पर सबक सिखाने के लिए कोर्ट, सड़क पर उतरी। बगैर लाइसेंस, बगैर कागजात और बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। शहर के 4 स्थानों पर 8 जजों की बेंच के मार्गदर्शन में ट्रैफिक अमले ने एक हजार से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।

खंडवा के टैगौर पार्क, जसवाड़ी रोड, इंदौर रोड और मूंदी रोड पर 8 जजों की बेंच द्वारा पुलिस के माध्यम से कार्रवाई कराई गई। खंडवा के टैगोर पार्क तिराहे पर सैकड़ों वाहन मजिस्ट्रेट कोर्ट की जद में आए। इनमें नगर निगम की कार्यपालन यंत्री, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सहित शासकीय कर्मचारी, स्कूल के विद्यार्थी भी रोके गए।

बता दें कि खंडवा में पहली बार वाहन चालकों पर मजिस्ट्रियल कार्रवाई की गई। मौके पर चालान जमा नहीं करने पर कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में बड़ी बात ये रही कि यहां रसूख भी काम नहीं आया। आम से लेकर खास तक कार्रवाई की गई।