खंडवा: खंडवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां माँ बेटी में छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिसकी वजह से 22 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी, वहीं मां की हालत गंभीर है। मामला खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र का है।
सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतीका शबनम का मर्ग कायम कर पीएम करवाया है।
घर की साफ सफाई को लेकर हुआ था विवाद
खंडवा में एक माँ बेटी ने विवाद के चलते टॉयलेट क्लीनर पी लिया है। जिससे बेटी की उपचार के दौरान मौत गई तो वही माँ को गम्भीर अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया। मामला खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र का है, जहां बताया जा रहा है कि घर की साफ सफाई को लेकर माँ आबेदा और बेटी शबनम के बीच विवाद इस तरह का हुआ कि दोनों ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। खबर लगते ही दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल ले कर पहुंचे।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी वैधानिक कार्रवाई
जहां उपचार के दौरान बेटी शबनम पिता रमजान उम्र 22 की मौत हो गई। वही माँ आबेदा पति रमजान को गम्भीर अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया है। इधर सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुची कोतवाली थाना पुलिस ने बेटी शबनम का मर्ग कायम कर पीएम करवाया है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।