Khandwa:अपराधियों को जेल से छुड़ाने के लिए फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत लेने वाले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। इनसे ऋण पुस्तिकाएं भी ज़ब्त की गई है। एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि दूसरे को रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इस गंभीर मामले का भंडाफोड़ जज ने किया। न्यायालय के प्रतिवेदन के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ा है।
खंडवा की कोतवाली थाना पुलिस ने छैगांवमाखन क्षेत्र के छिरवेल से आनन्दराम को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मेरी ऋण पुस्तिका खंडवा के महेश निनोरिया के पास रहती है। पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए महेश को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से करीब दो दर्जन ऋण पुस्तिकाएं मिली हैं। पुलिस को इस मामले में आशंका है कि इस तरह का एक गिरोह काम कर रहा है। इसलिए राज उगलवाने के लिए महेश को रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर अपराधियों को छुड़ाने का यह खेल कई साल से चल रहा था। रेलवे मजिस्ट्रेट ने शक के आधार पर इस मामले में कोतवाली थाने में प्रतिवेदन दिया था।
जिसके आधार पर हुई छानबीन ने अपराधियों को पुलिस गिरफ्त तक पहुंचाया है। दरअसल यह खेल रुपयों के लिए खेला जा रहा था। आरोपी कोर्ट केस स्टेटस के आधार पर जमानत का सौदा करते थे। निचली अदालत में जहां 5 से ₹10 हजार तक का सौदा जमता था तो वहीं हाईकोर्ट के मामलों में 1 से 2 लाख रुपए तक की सौदेबाजी की जाती थी। अब पुलिस ऐसे ही राज उगलवाने के लिए महेश से पूछताछ में जुटी हुई है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…