खंडवा: (Raju will return home from Pakistan after 5 years) खंडवा जिले का रहने वाला राजू जो पांच सालो से पाकिस्तान के जेल में बंद था। 5 साल बाद घर लौटेगा, आज देर रात राजू अपने घर पहुचेगा। राजू खंडवा जिले के अंतर्गत पुनासा ब्लॉक के इंधावड़ी गांव का रहने वाला है। राजू के पाकिस्तान में होने की खबर करीब 5 साल पहले परिवार को मिली थी, तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।
खंडवा प्रशासन ने राजू को लेने के लिए एक टीम भेजी है पंजाब
अंततः पाकिस्तान ने उसे वाघा बॉर्डर से भारत को चार दिन पहले सौंप दिया है। खंडवा प्रशासन ने उसे लेने एक लिए एक टीम पंजाब भेजी है। जो राजू को लेकर आज देर रात खंडवा पहुचेगी। परिवार वालो का राजू के घर लौटने का इंतजार अब खत्म हो जायेगा।
परिजनों ने तत्कालीन सीएम कमलनाथ से मदद की लगाई थी गुहार
खंडवा के रहने वाला राजू को उस गलती की सजा मिली जो उसने कभी की ही नही थी। पाकिस्तान पुलिस ने साढ़े तीन साल पहले डेरा गाजी खान जिले से जासूसी के आरोप में राजू को पकड़ा था। जुलाई 2019 से पाकिस्तान जेल में बंद राजू को आज भारत वापस लाया जा रहा है। परिजनों ने तत्कालीन सीएम कमलनाथ से मदद की गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि तब कमलनाथ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विदेश मंत्रालय को राजू के रिहाई के लिए ट्वीट भी कीया था।
परिजनों में खुशी का माहौल
राजू के माता पिता ने उसे पाकिस्तान से लाने के लिए सभी तरफ का खूब प्रयास किया था। नेताओ के साथ ही कई दफ्तरों के चक्कर लगाए थे। अब जब उसके लौटने की ख़बर मिली तब से परिजनों में खुशी का माहौल है। माँ ने कहा कि बेटे को देखने के लिए आंखे तरस गई है उसके पाकिस्तान से लौटने की ख़बर के बाद उसके घर आने का इंतजार है। मां ने कहा राजू को हम कैसे स्वागत करें मन है कि उसके आने पर उसे लिपट कर झूम जाऊं।