बता दें मध्यप्रदेश के खंडवा से एक अजीब मामला सामने आया है। एक किसान ने उधारी के पैसे ना देने के लिए लूट व खुद के अपहरण की कहानी रच दी है। जांच के बाद पता चला है कि एक रात होटल में रुकने के बाद किसान खंडवा से महाराष्ट्र की ओर चला गया। पुलिस किसान को ढूंढने में लगी है।
ये पूरा मामला खंडवा के मोघट पुलिस थाना क्षेत्र का है । जहां मंगलवार को खरगोन जिले का रहने वाला किसान अर्जुन खंडवा में ही अपनी फसल बेच कर लौट रहा था। जिसके पास करीब 1 लाख 30 हजार रुपये थे। पुलिस ने बताया कि अर्जुन ने खुद अपने परिजनों को फोन कर बताया की अहमदपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है।
जिसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता लेते हुए हर पहलू का जांच किया। अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गएं। जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए खंडवा सीएसपी पूनम चंद्र यादव ने बताया कि यह बात तो साफ हो चुका है कि किसान ने अपनी खुद के अपहरण की कहानी रची थी। लेकिन अभी भी ये पता नही चल पाया है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है।
लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अर्जुन को गेहूं की फसल बेचने के बाद किसी को लेनदेन के रुपए देने होंगे। इसलिए उसने खुद के अपहरण की कहानी रची है।