होम / Khargone: पुलिस को मिली बडी सफलता, 8 लाख की लूट करने वाला चड्डी -बनियान गैंग गिरफ्तार

Khargone: पुलिस को मिली बडी सफलता, 8 लाख की लूट करने वाला चड्डी -बनियान गैंग गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Khargone: खरगोन में कोतवाली पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने बहुचर्चित सोनम जिनिंग में 8 लाख की लूट का अन्तर्राज्यी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चड्डी -बनियान गैंग के तीन आरोपीयो को पकड़ा है। गिरोह के मास्टरमाइंड विजय सहित 5 आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने पकडे गये आरोपीयो के पास से 60 हजार रूपये नगद, एक कार, एक बुलोरो जीप सहित तीन मोटर साइकिल भी जप्त की है।

  • 5 आरोपी फिलहाल फरार, तीन को किया गिरफ्तार
  • 60 हजार रूपये नगद, एक कार, एक बुलोरो जीप सहित तीन मोटर साइकिल भी जप्त

गुजरात में रहकर रैकी किया

खरगोन शहर के बिस्टान रोड पर 30 और 31 मई की दरम्यानी रात को सोनम जिनिंग फेक्ट्री में चड्डी-बनियान पहने आठ लोगो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के साथ 200 से अधिक लूट और चोरी के हिस्ट्रीशीटर आरोपीयो से पूछताछ कर करीब 7 दिन तक लूटेरो की गुजरात में रहकर रैकी करने के बाद गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दाहोद के एक मुखबिर की सूचना पर सोनम जिनिंग फैक्ट्री की लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया।

5 आरोपी की तलाश जारी

एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की तीन आरोपियों को गुजरात के दाहोद से पुलिस ने पकड़ा है। घटना में 8 आरोपी शामिल थे 5 आरोपी की तलाश की जा रही है। सभी आरोपीयो ने लूट के आठ लाख रूपये आपस में बांट लिये थे। फिलहाल 60 हजार रूपये और दो चार पहिया और तीन बाईक जप्त की गई है। अंतरराज्यीय गैंग मुंह पर कपड़ा बांधकर चड्डी बनियान में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में करीब दस घटनाओं का खुलासा हुआ है।

जांच जारी

आपोपी ने बताया कि अबतक जलगांव (महाराष्ट्र), बासवाड़ा ( राजस्थान) और गुजरात सहित मध्यप्रदेश में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस तीनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फरार आरोपीयों से और भी घटनाओ को लेकर खुलासे हो सकते है।

Also Read: अरनामेटा पहुंचे आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे , विकास कार्यों का किया भूमिपूजन