होम / Khargone News: मुस्लिम समाज की शादी में बजा DJ तो मौलाना नहीं कराएंगे निकाह.. MP के इस शहर में हुआ अनोखा निर्णय

Khargone News: मुस्लिम समाज की शादी में बजा DJ तो मौलाना नहीं कराएंगे निकाह.. MP के इस शहर में हुआ अनोखा निर्णय

• LAST UPDATED : January 18, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Khargone News: एमपी के खरगोन में मुस्लिम समाज ने एक बड़ा निर्णय लिया है, खरगोन के मौलवियों ने फैसला किया है कि यदि मुस्लिम समाज के परिवारों में खरगोन शहर में DJ बजेगा या बैंड-बाजा नाम पर शोर-शराबा किया जाएगा तो खरगोन शहर के उलेमा उस परिवार में निकाह नहीं कराएंगे, मौलवियों का यह फैसला एमपी सरकार के हित में भी है, क्योंकि एमपी सरकार ने भी DJ और लाउड स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

शादी में बजा DJ तो नहीं कराएंगे निकाह

अब किसी भी मुस्लिम समाज की शादी में DJ नहीं बजेगा और ना ही नाच गाना होगा, यदि DJ बजाया गया तो कोई भी मौलवी निकाह नहीं कराएगा, निकाह केवल मस्जिद में ही पढ़ाए जाएंगे, अन्य स्थान पर नहीं, साथ ही सामाजिक बुराई सट्टा जुआ खेलने और शराब जैसी लत पर रोक लगाने के लिए इसे हराम बताया गया और इस पर भी रोक लगाई गई है।

समाज में शादियों के नाम पर भटकाव दिख रहा- उलेमा कमेटी

कमेटी सदर मुसअब जिलानी ने बताया कि समाज में होने वाली शादी में इन दिनों भटकाव दिखाई दे रहा है, शरीयत ओर सुन्नत के हिसाब से शादी न करते हुए शादी समारोह के आयोजन में DJ, बैंडबाजे, आतिशबाजी, नाच-गाने और जुआ खेलने और अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो शरीयत के हिसाब से गलत है, यदि ऐसे कार्यक्रम किसी भी शादी में किए गए तो मौलाना हाफिज शादी नहीं करांएगे और ना ही उस शादी में किसी अन्य जगह के हाफिज मौलाना शामिल होंगे।

Read More: