होम / Khargon News: क्रिकेट खेल रहा था युवा, अचानक हुआ सीने में दर्द, हार्ट अटैक से हुई मौत

Khargon News: क्रिकेट खेल रहा था युवा, अचानक हुआ सीने में दर्द, हार्ट अटैक से हुई मौत

• LAST UPDATED : December 31, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),Khargon News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से हैरतअंगेज खबर सामने आई है। खरगोन में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक युवा खिलाड़ी को अचानक से हार्ट अटैक आ गया। बॉलिंग के बाद 22 साल के खिलाड़ी को अचानक से सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। इस दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई।

मैच के दौरान उठा सीने में दर्द (Khargon News)

बता दें कि खिलाड़ी इंदल शानदार बोलिंग कर रहा था, इसी बीच वह बोलिंग छोड़कर एक पेड़ के नीचे जाकर बैठा। थो़ड़ी देर बाद उसने अपने दोस्तों को बुलाया और कहा कि मेरे सीने में दर्द हो रहा है मुझे अस्पताल ले चलो। उसके दोस्त उसे तुरंत काट-कूट के ही अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें बड़वाह ले जाने की सलाह दी। उसके दोस्त खेल छोड़कर इंदल को बढ़ावा में महेश्वर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रास्ते में हो गई मौत

मृतक के दोस्त सालिगराम गुर्जर ने बताया काटकूट में क्रिकेट का टूर्नामेंट चल रहा था। हम गांव के बरझर की ओर से अपनी टीम लेकर काटकूट खेलने गए थे। वहां हमारा मैच मेंडल गांव से की टीम से था। मैच में बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 85 रन बनाएं। जिसमें इंदल ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जिसके बाद इंदल ने ओवर भी डाले। मैच के दौरान वो एक तरफ जाकर बैठ गया। उसने कहा कि दम घुट रहा है और पसीना आ रहा है, घबराहट हो रही है। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें :

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT