होम / Khargone: टैंकर हादसे में मृतकों की बढ़ी संख्या, गांव में मातम का माहौल

Khargone: टैंकर हादसे में मृतकों की बढ़ी संख्या, गांव में मातम का माहौल

• LAST UPDATED : October 31, 2022
Khargone: मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के अंजनगांव में 26 अक्टूबर की सुबह एक हादसा हुआ था। जिसमें मरने वालों की संख्या 2 से बढ़कर 10 हो गई हैं। साथ ही 5 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, 8 लोगों का इलाज भी अभी भी चल रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद ग्रामीणों के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस की सहायता से गृह ग्राम भेजा गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

टैंकर में हुआ था बलास्ट

दरअसल, 26 अकटूबर की सुबह खरगोन जिले में एक हादसा हो गया था। खरगोन के अंजनगांव तहसील भगवानपुरा के पास यह हादसा  हाईवे पर हुआ था। जब एक पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई थी। जिसे देखने के लिए वहा के स्थानिय लोग बाहर जमा हुए थे। तभी अचानक आग लगने से टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते लगभग 25 ग्रामीण बुरी तरह से आग में झुलस गए थे। जिसमें 23 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था। साथ ही 2 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही थी। जिसमें एक 17 वर्ष की युवती भी शामिल थी।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox