होम / Khelo India Youth Games: छह और सात फरवरी को महेश्वर के सहस्त्रधारा में होंगे कैनो स्लेलम मुकाबले

Khelo India Youth Games: छह और सात फरवरी को महेश्वर के सहस्त्रधारा में होंगे कैनो स्लेलम मुकाबले

• LAST UPDATED : February 4, 2023

मध्यप्रदेश: छह और सात फरवरी को महेश्वर में मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित प्राकृतिक सहस्त्रधारा कैनो स्लेलम ट्रैक खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए तत्पर है। जल धाराएं इस खेल के रोमांच को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धरमवीर सिंह ने एक दिन पहले ही तैयारियों का जायजा लिया। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं।

सड़क के साथ दस से अधिक बनाए गए हैं प्लेटफार्म

खिलाड़ियों और आयोजकों की सुविधा के लिए नर्मदा किनारे से लेकर मुख्य प्लेटफार्म तक लगभग एक किमी लंबी सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाई गई है। सड़क के साथ दस से अधिक प्लेटफार्म बनाए हैं। एक वीआईपी प्लेटफार्म है, जबकि निर्णायकों के लिए अतिरिक्त प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं। अलग-अलग स्थानों पर रेस्क्यू पॉइंट पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी।

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए की गई है विशेष तैयारी

इस आयोजन में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, स्टॉक रूम व शौचालय की विशेष सुविधा तैयार की गई है। मध्य प्रदेश में कैनो स्लेलम एवं कैनोइंग के लिए अच्छे अवसर है। खेलो इंडिया प्रतियोगिता के मैनेजर बिल्किस मीर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) की आरडी रितु पायिक, एडी शिवेन, अकादमी प्रशिक्षक देवेंद्र गुप्ता, कुलदीप कीर, प्रिंस परमार, चंपा मौर्य, डॉक्टर एपी सिंह भी मौजूद रहे।