India News (इंडिया न्यूज़), Indore News, इंदौर: एमपी के इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आ रहा है। जहां एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया है। पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में कर दि है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में तीन तलाक की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि यहां रहने वाले एक इंजीनियर पति और ससुराल वालों के खिलाफ एक पीड़िता ने तीन तलाक सहित दहेज का शिकायत दर्ज करवायी है।
पीड़िता सकीना अब्बासी का आरोप है कि उसकी शादी को एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही सुसराल वाले उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है और पीड़िता की शिकायत पर उसके पति आमिर अब्बासी, सास,ननद और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति अमिर उस पर अपने मायके से दहेज मांगने का दबाव बनाता था। कई बार सकीना अपने मायके से पैसे लेकर भी गई, लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती थी।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति आमिर एक मैकेनिकल इंजीनियर है। वो पीथमपुर की एक कंपनी में काम करता है। उसने पिछले साल मई में उसकी शादी आमिर से शादी की थी। शाद के कुछ दिन बाद सकीना की सास ने उससे कहा कि वो और आमिर एक कमरे में ना सोया करें। जब उसने इस बात का विरोध किया तो सास ने उसे खूब खरीखौटी सुनाई। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। यहांतक की उसकी सास ने उसे यह कहकर मायके भेज दिया था कि वो यहां रहने लायक नहीं है। इतना ही नहीं पीड़िता के भाई से उसके चरित्र को लेकर भी काफी भला-बुरा कहा गया था।
सकीना ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने सकीना के पेट में लात मारकर उसका गर्भ भी गिरा दिया। जब सकिना ने इसका विरोध किया तो आमिर ने तीन बार तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद सकीना अपने घर पहुंची और पूरी बात परिवार को बताई जिस पर पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: Biporjoy Effect In MP: MP के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…