इंडिया न्यूज़,भोपाल:
Kinnar Samaj Adopted Anganwadi in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में किन्नर समाज (Kinnar Samaj) ने एक अनूठी मिशाल पेश कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। बुदेंलखंड(Bundelkhand) में किन्नर समाज ने एक आंगनवाड़ी को गोद लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने किन्नर समुदाय द्वारा आँगनवाड़ी गोद(adopted an Anganwadi) लेने की सराहना करते हुए किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि किन्नर समाज द्वारा अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी की पहल से जुड़ना अद्भुत और उत्साहवर्धक है। किन्नर समाज का यह कदम निश्चित ही समाज के अन्य वर्गों को आँगनवाड़ी गोद लेने और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
Read More:Madhya Pradesh MP Dances on Stage सीधी की सांसद रीति पाठक के ठुमके का वीडियो वायरल
सीएम शिवराज की अपील
मुख्यमंत्री चौहान की अपील पर ही विभिन्न जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी आँगनवाड़ी गोद लेकर माह में एक बार वहाँ भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने का दायित्व ले रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे कुपोषण समाप्ति के लिए जन-भागीदारी का नया प्रयास बताया है। उन्होंने स्वयं भी सीहोर जिले के ग्राम मथार स्थित आँगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने गत 8 फरवरी को जैत ग्राम की ग्राम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें ग्राम में जन्म लेने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए एक पोषण मटका रखने पर सहमति हुई थी। जन-सहयोग से इस मटके में अनाज देकर बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन का प्रबंध करने की व्यवस्था की जाएगी।