होम / Kisan Andolan: किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर जमकर किया हंगामा, श्योपुर में कलेक्ट्रेट का घेराव

Kisan Andolan: किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर जमकर किया हंगामा, श्योपुर में कलेक्ट्रेट का घेराव

• LAST UPDATED : February 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Kisan Andolan: मध्य प्रदेश के भोपाल में कर्नाटक के किसानों को रोकने का मुद्दा गरमाया हुआ है, इस दौरान श्योपुर में किसानों की गिरफ्तारी के मुद्दे ने भी तूल पकड़ लिया है, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान कांग्रेस विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार को तानाशाह बताया और रिहाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली।

कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे किसान

जिला प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट पर और भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था, इस दौरान सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे और प्रदर्शन किया, तकरीबन एक घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया, इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के विधायक जंडेल ने गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को तत्काल रिहा किए जाने की मांग प्रशासन से की।

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

कांग्रेस के विधायक जंडेल ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करना कोई गलत बात नहीं है, अगर किसानों की जायज मांगें नहीं मानी जाएंगी तो किसानों के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है, कांग्रेस का यह भी कहना है कि किसान अपनी जायज मांगों के लिए लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार मांगों को पूरा करने के बजाय तानाशाही रवैया अपना रही है, जिले के किसानों को जेल में भिजवाया गया है, यह गलत है, हम इसका विरोध करते हैं, और उन्हें तत्काल रिहा किया जाए, अन्यथा मामले को मैं विधानसभा में उठाऊंगा साथ ही हजारों लोगों के साथ यहां भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं इस पूरे मामले में श्योपुर के डिप्टी कलेक्टर संजय जैन का कहना है कि किसानों ने विधायक के साथ कल गिरफ्तार किए गए किसानों को मुक्त करने की मांग का एक ज्ञापन दिया है, मामले की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT