India News (इंडिया न्यूज़), I am innocent – Kamal Nath, भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर हमला बोल रहे है। प्रदेश में कड़ी बयानबाजी का दौर चालु है। तो वहीं प्रदेश की दोनों शक्तिशाली पार्टीयां एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रही है। इस बीच सोमवार को MP PCC चीफ कमलनाथ अनूपुपर जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए BJP पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है।
कमलनाथ ने 1984 सिख दंगो को लेकर बात कही। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झुटे है। आगे उन्होंने कहा कि 1984 के सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी FIR नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही आयोग बनाया गया था और उसी आयोग ने कहा कि मैं बेकसूर हूं। मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई है। इतने सालों 1984, 85 ,86 में भी किसी ने FIR नहीं कराई। अब वीडी शर्मा पने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अर्धगलत बातें कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाल ही में कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की संलिप्तता का पर्दाफाश हुआ है। कांग्रेस का एक नेता पहले से ही जेल में है। दूसरे नेता के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है। अब कमलनाथ की बारी है। उन्हें इस मामले में शक है और जल्द ही सीबीआई इनकी हकीकत सबके सामने लाएगी।