होम / krishak Mitra In Madhya Pardesh मध्य प्रदेश सरकार तैनात करेगी 26 हजार कृषक मित्र

krishak Mitra In Madhya Pardesh मध्य प्रदेश सरकार तैनात करेगी 26 हजार कृषक मित्र

• LAST UPDATED : May 16, 2022

इंडिया न्यूज़ krishak Mitra In Madhya Pardesh: मध्य प्रदेश सरकार किसानों की सहयता के लिए 26 हजार कृषक मित्रों को तैनात करने जा रही है। ये कृषक मित्र किसानों को खेती के नए तरिके और योजनाओं से अवगत कराएंगे। इन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसके आलावा अतिरिक्त आमदनी के लिए राजस्व विभाग की योजनाओं से भी इन्हें जोड़ा जाएगा।

इसका प्रस्ताव तैयार करके कृषि विभाग ने मुख्य सचिव कार्यालय को अंतिम रूप देने के लिए भेज दिया है। कृषक मित्र सरकार को योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति की समय-समय पर जानकारी भी देंगे। केंद्र सरकार की कृषि विस्तार योजना के तहत प्रत्येक दो गांवों पर एक कृषक मित्र की नियुक्ति करने का प्रविधान है।

शिवराज सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी किए थे कृषक मित्र नियुक्त

शिवराज सरकार ने पिछले कार्यकाल में कृषक मित्र नियुक्त किए थे। कमल नाथ सरकार आने के बाद नियम में परिवर्तन करके इनके कार्य क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा था लेकिन सत्ता परिवर्तन हो गया। इसके बाद से नियुक्ति नहीं हो पाई। अक्टूर 2021 में सरकार ने कृषक मित्र नियुक्त करने का फैसला किया। साथ ही इन्हें राजस्व सहित अन्य विभाग के कार्यों की निगरानी का जिम्मा सौंपने के लिए कृषि विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी ने बताया कि प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे।

सरकार को बताएंगे किसानों की समस्याएं

कृषक मित्र किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ उनका लाभ दिलाना भी सुनिश्चित करवाएंगे। इसके साथ ही किसानों को जो समस्याएं आती हैं, उसके बारे में तथ्य जुटाकर सरकार को बताएंगे। एक प्रकार से कृषक मित्र सरकार और किसानों के बीच कड़ी का काम करेंगे।

ये भी पढ़े : Jabalpur News ई-वीकल की चार्जिंग के लिए अलग मीटर अनिवार्य होगा

ये भी पढ़े : Indore Startups Policy दूसरे शहरों के स्टार्टअप को भी किया जा रहा है इंदौर में आमंत्रित

ये भी पढ़े : Guna shootout आरोपियों ने की जेल से भागने की कोशिश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: