होम / KRK ने उड़ाई विक्की-सारा की फिल्म की धज्जीयां, एमपी सरकार से की फिल्म बैन की मांग

KRK ने उड़ाई विक्की-सारा की फिल्म की धज्जीयां, एमपी सरकार से की फिल्म बैन की मांग

• LAST UPDATED : June 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), KRK reviewed the film Zara Hatke Zara Bachke, भोपाल: कल सिनेमाघरों में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जिसके चलते अब इस फिल्म को फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, मीडिया सुत्रों से जानकारी मिली है कि मूवी ने अपनी रिलीज डे पर छह करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की है।

इसी कड़ी में अब कमाल राशिद खान इस फिल्म का रिव्यू करते नजर आए हैं।

केआरके ने विक्की-सार की फिल्म का दिया रिव्यू

केआरके ने  फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का रिव्यू किया। जिसके चलते उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दि है। केआरके ने ट्विट करते हुए लिखा है, ‘आखिरकार जरा हटके जरा बचके देखी और क्या बकवास फिल्म है। यह तीन घंटे का टॉर्चर है। यह समय और पैसे की पूरी बर्बादी है।’

सारा-विक्की की फिल्म की उड़ाई धज्जियां

कमाल राशिद खान ने आगे लिखा, ‘फिल्म इतनी घटिया है कि हर दृश्य परेशान करने वाला है। यह गरीबों की फिल्म कुछ दिनों के बाद जियो पर मुफ्त में स्ट्रीम होगी। आखिर इसे थिएटर में क्यों रिलीज किया? कल्लू भाई और सारा ने फुल ओवर एक्टिंग की है। डायरेक्टर क्लूलेस है। मेरी तरफ से एक स्टार।’

सारा-विक्की की फिल्म की उड़ाई धज्जियां

बता दें कि कमाल आर खान ने अपने दूसरे ट्वीट में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फिल्म बैन करने की मांग की है। क्योंकि यह उनके राज्य की खराब छवि दिखाता है। केआरके ने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म जरा हटके जरा बचके दिखा रही है कि एमपी सरकार के सरकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं, और रिश्वत लेकर अपात्रों को सरकारी योजना के तहत बना घर दे रहे हैं, इसलिए सीएम शिवराज जी को ऐसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जो उनकी सरकार और केंद्र सरकार पर भी आरोप लगा रही है।’

यहां तक कि जरा हटके जरा बचके यह भी दिखा रही है कि मध्य प्रदेश में हर कोई बदतमीज है, चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित, वकील, जज या सुरक्षा गार्ड। इसलिए मेरा मानना है कि राज्य सरकार को इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए।’

Also Read: Trucks Caught Fire in Mahasamund: देर रात तीन ट्रकों के बीच हुई टक्कर, हादसे के बाद लगी आग में जिंदा जला ड्राइवर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT