उज्जैन। Kumar Vishwas: डॉ. कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को अनपढ़ और वामपंथियों को अनपढ़ बताया कह दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके चलते अब कुमार विश्वास के बयान पर बवाल मच गया है।
उज्जैन आए कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को अनपढ़ और वामपंथियों को अनपढ़ बताया। यह पूरा वाक्य कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत आयोजित रामकथा का है। जिसमें कुमार विश्वास ने बजट की बात करते हुए संघ और वामपंथियों पर यह बात कह डाली उनकी बातें सुनकर सभा में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। इस दौरान राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित मेयर मुकेश तत्ववाल कथा सुन रहे थे।
विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। कवि कुमार विश्वास मंगलवार को कथा सुनाने पहुंचे। रात 8 बजे उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं, कुमार विश्वास के बयान पर अब बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर कुमार विश्वास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो प्रमाण पत्र मत बांटो।