India News (इंडिया न्यूज़), Kuno : मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में रह रहे चीतों को लेकर बड़ी ख़बर आई है। बताया जा रहा है कि कूनो में रह रहे चीतों को अब पर्यटक नहीं देख सकेंगे। साथ ही जंगल में छोड़े गए चीतों को वापस बाड़े में लाया जा रहा है। बता दें कि अबतक दक्षिण अफ्रिका और नामिबिया से लाए गए चीतों में से कुल 8 चीतों की मौत हो चुकी है। साथ ही भारत में जन्म लिए चार शावकों में से तीन की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री एक बार फिर से चीतों को बसाने की कोशिश में लगें हैं। उन्होंने इसके लिए प्रोजेक्ट चिता के माध्यम से देश में दक्षिण अफ्रिका और नामिबिया से चीतों की दो खेप भारत लाए गए हैं। अभी और भी चीतों को भारत लाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन हाल में हुए चीतों की मौत के कारण प्रबंधन समिती सचेत हो गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले एक हफ्ते में दो चीतों की मौत हो गई थी।
जिसके बाद से प्रबंधन पर सवाल उठ रहे थें। पहले चीते के पोस्मार्टम रिपोर्ट में कुछ पता नहीं चल पाया था, लेकिन दूसरा चीता सूरज की मौत के बाद यह रिपोर्ट आई थी की गले में लगा कॉलर आईडी की वजह से चीते को इंफेक्शन हो गया था। इंफेक्शन इतना बढ़ गया था कि वो खुन तक पहुंच गया। जिससे चीते की मौत हो गई।
इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन समिती ने यह फैसला लिया है कि चीतों के गलों पर कॉलर आईडी नहीं लगाए जाएंगे। जिससे की इंफेक्शन होने की समस्या भी नहीं होगा। साथ ही जंगल में छोड़े गए चीतों को वापस बाड़े में लाया जा रहा है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें चीतों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करने की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी इस मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि लाए गए चीतों में से अबतक 40 प्रतिशत चीतों की मौत हो चुकी है।
Also Read: मध्यप्रदेश के 9 उत्पादों को मिला चुका है जी.आई टैग, इसके बारे में विस्तार से जानें
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…