होम / Kuno National Park: ट्रैकिंग टीम को डकैत समक्ष गांव वालों ने किया हमला, चीता ‘आशा’ को ट्रैक कर रही थी टीम

Kuno National Park: ट्रैकिंग टीम को डकैत समक्ष गांव वालों ने किया हमला, चीता ‘आशा’ को ट्रैक कर रही थी टीम

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Kuno National Park: मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क लगातार चर्चें में है, लेकिन ये चर्चा बाकी चर्चों से हटकर है। बता दें कि ये मामला बीती रात का है जिसमें बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे चीता आशा कूनो नेशनल पार्क के सीमा से बाहर आ गयी थी। जिसे ट्रैक करने के लिए वन्यकर्मी की टीम उसका पीछा कर रही थी। तभी बूराखेड़ा गांव के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गए हैं।

  • चार वनकर्मी घायल
  • गांव वालों ने की हवाई फायरिंग

‘आशा’ का पीछा कर रही थी टीम

बता दें कि चीतों की सुरक्षा के लिए कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी चीतों को हमेशा ट्रैक करते हैं। कल ट्रैकिंग के दौरान पता चला कि कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ‘आशा’ पार्क की सीमा से बाहर निकल गई है। जिसका पीछा करते हुए वन विभाग की टीम बूराखेड़ा गांव पहुंची। गांव वालों ने रात के अंधेरे में टीम को डकैत और शिकारी समझकर उनपर हमला कर दिया। जिससे टीम के चार सदस्य घायल हो गए। गांव वालों ने इस बीच हवाई फायरिंग भी किया और वन विभाग की गाड़ी पर हमला भी कर दिया। पथराव और मारपीट के कारण घायल वनकर्मीयों को पोहरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डीएफओ ने दी जानकारी

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार ने बताया कि चीता आशा कूनो के सीमा से निकल पोहरी जंगल में पहुंच गयी थी। जिसके लिए चार सदस्यीय टीम को भेजा गया था। तभी बूराखेड़ा गांव के रहने वालों ने रोक लिया और सवाल करने लगें। वन विभाग के दिए जबाव से असंतुष्ट होकर वो इनपर हमला कर दिए। जिसके बाद टीम के सदस्य ने अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद दूसरी टीम को भेज कर उन्हें वहां से निकाला गया है। हालांकि इस घटना की सूचना पोहरी थाने को दे दी गई है। घटना में घायल हुए कर्मीयों का इलाज जारी है।

Also Read: कूनो नेशनल पार्क के चीतों को किया जाएगा शिफ्ट, जानें वजह