India News (इंडिया न्यूज़),Kuno National Park: मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क लगातार चर्चें में है, लेकिन ये चर्चा बाकी चर्चों से हटकर है। बता दें कि ये मामला बीती रात का है जिसमें बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे चीता आशा कूनो नेशनल पार्क के सीमा से बाहर आ गयी थी। जिसे ट्रैक करने के लिए वन्यकर्मी की टीम उसका पीछा कर रही थी। तभी बूराखेड़ा गांव के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गए हैं।
बता दें कि चीतों की सुरक्षा के लिए कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी चीतों को हमेशा ट्रैक करते हैं। कल ट्रैकिंग के दौरान पता चला कि कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ‘आशा’ पार्क की सीमा से बाहर निकल गई है। जिसका पीछा करते हुए वन विभाग की टीम बूराखेड़ा गांव पहुंची। गांव वालों ने रात के अंधेरे में टीम को डकैत और शिकारी समझकर उनपर हमला कर दिया। जिससे टीम के चार सदस्य घायल हो गए। गांव वालों ने इस बीच हवाई फायरिंग भी किया और वन विभाग की गाड़ी पर हमला भी कर दिया। पथराव और मारपीट के कारण घायल वनकर्मीयों को पोहरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार ने बताया कि चीता आशा कूनो के सीमा से निकल पोहरी जंगल में पहुंच गयी थी। जिसके लिए चार सदस्यीय टीम को भेजा गया था। तभी बूराखेड़ा गांव के रहने वालों ने रोक लिया और सवाल करने लगें। वन विभाग के दिए जबाव से असंतुष्ट होकर वो इनपर हमला कर दिए। जिसके बाद टीम के सदस्य ने अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद दूसरी टीम को भेज कर उन्हें वहां से निकाला गया है। हालांकि इस घटना की सूचना पोहरी थाने को दे दी गई है। घटना में घायल हुए कर्मीयों का इलाज जारी है।
Also Read: कूनो नेशनल पार्क के चीतों को किया जाएगा शिफ्ट, जानें वजह
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…