होम / Kuno Natonal Park: कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खुशखबरी, टूरिस्ट कर पाएंगे विदेशी चीतों का दीदार

Kuno Natonal Park: कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खुशखबरी, टूरिस्ट कर पाएंगे विदेशी चीतों का दीदार

• LAST UPDATED : December 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Kuno Natonal Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों को देखना पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होने वाला है। बीते दिन दो चीते अग्नि और वायु को पर्यटन जोन पारोंद वन क्षेत्र में छोडा गया है। जो अहेरा गेट से एंट्री करने वाले टूरिस्टों को दिखाई दे सकते हैं। दोनो चीते पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

इऩकी ट्रेकिंग के लिए चीता मॉनिटरिंग टीम एवं वन परीक्षेत्र की मोबाइल टीम को भी एक्टिव किया गया है। जो उनकी हर हरकत पर नजर रखेगी। बता दें कि चीतो के गले में रेडियो एक्टिव कॉलर आइडी पर लगाई गई है। जिससे चीतों की लोकेशन को ट्रेस कर सकते है।

2 नर चीतो को खुले जंगल में छोड़ा (Kuno Natonal Park)

आपको बता दें कि इस बीच गले में लगी कॉलर आइडी से हुए संक्रमण और अन्य कारणों के वजह से 15 जुलाई तक पार्क के ओपन रेंज में छोड़े गये चीतो को वापस बडे बाडे में शिफ्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया। 13 अगस्त तक सभी चीते बडे बाडे में वापस लाये गये जिन पर वेटेरियन और चीता विशेषज्ञों की टीम ने कड़ी नजर रखी। अब सवा चार महीनो के बाद बडे बाडे में रखे गये 14 चीते और एक शावक में से 2 नर चीतो को खुले जंगल में छोड़ा गया है।

टूरिस्ट कर सकेंगे चीतों का दीदार

साथ ही बता दें कि चीता स्टेयरिंग कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुसार बीते दिन सीसीएफ एवं वरिष्ठ वन अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो चीतो को परोंद वन क्षेत्र में रिलिज कर दिया गया है। पारोंद वन क्षेत्र नेशनल पार्क के अहेरा गेट के अंतर्गत ही आता है। अब इस गेट से अंदर आने वाले टूरिस्टों को चीतों का दीदार हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: