MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी। जिसके चलते मामा की इस योजना को लेकर मुस्लिम महिलाओं में अच्छा-खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिसके चलते जबलपुर में मुस्लिम क्षेत्रों में शिविर लगाकर लाडली बहनायोजना की कागजी कार्रवाही की जा रही है।
बता दें की लाडली बहना योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रदेश भर में 25 मार्च से शुरू होगा। लाडली बहना की पहली किस्त योग्य महिलाओं के बैंक खाते में 10 जून को भेजी जाएगी।
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में लगभग 7 महिने शेष है। जिसके चलते सभी पार्टी जनता को लुभाने में लगी हुई है। इसी के चलते शिवराज सरकार ने प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए शुरू लाडली बहना योजना शुरू की है। जिसके चलते इसे वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
इस योजना के जरिए जनप्रतिनिधि अपने आसपास की महिलाओं और उनके परिवारों का भरोसा जीतने की कवायद में जुट गए हैं। जिसके चलते जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के निर्दलीय पार्षद शफीक हीरा ने एक ही छत के नीचे सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का इंतजाम कराया है। जहां बड़ी तादाद में महिलाओं का काफीला पहुंचा। योजना का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड से लेकर समग्र आईडी और अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया।
मुस्लिम महिलाएं ‘लाडली बहना योजना’की जहां जमकर तारीफ कर रही है। ये महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल से आभार भी जता रही हैं। महिलाओं का कहना है कि इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। महंगाई के इस दौर में घर घर चलाने में उन्हें अब काफी आसानी होगी। गरीब परिवारों के लिए यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तोहफा है।
ये भी पढ़ें:रिकवर कर रहे हैं ऋषभ पंत, स्विमिंग पूल में वॉक करते हुए सामने आईं कुछ तस्वीरें