Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में मामा ने अपनी बहनों को लाड़ली बहन योजना की सौगात दी है। जिससे अब तक 11 लाख महिलाओं ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है।
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज की इस योजना के रजिस्ट्रेशन की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। जिनमें मुरैना सिंगरौली, सतना , पन्ना और गुना की स्थिति ठीक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सीहोर मंदसौर, बुरहानपुर , उज्जैन और बालाघाट प्रगति पर है।
जिन जिलों में योजना के रजिस्ट्रेशन की स्थिति ठीक नहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन जिलों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना में आवेदन भरवाए जाने का काम गंभीरतापूर्वक किया जाए। साथ ही सिंगरौली और गुना जिले के कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं इस योजना की तीन दिन बाद समीक्षा करुंगा। ताकि इसकी प्रगति पर नज़र रखी जा सके। योजना के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है।
देश को झूलों ने ला जीवन योजना को ले उत्साह देखने को मिला तो वही कुछ धाम ऐसे भी हैं जहां पर यह बहन भेजने के रजिस्ट्रेशन शून्ए रहे हैं। मध्य प्रदेश चार हजार 931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भरवाए जाने की प्रगति शून्य है। सीएम ने इन क्षेत्रों में प्रगति बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें :- “कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन में पीएम की फोटो पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल”, दो कांग्रेसी गिरफ्तार!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…