Ladli Bahna Yojana: मध्यप्रदेश में बहनों के लिए लाडली बहना योजना में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की माह महिलाओं को प्रति एक-एक हजार रूपए की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। जिसके चलते योजना में महिलाओं से केवाइसी कराने के एवज में पैसे लेने की शिकायतों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया की लाडली बहना योजना के आवेदन पूरे प्रदेश भर में भरना प्रारंभ हो गए हैं। मेरी लाडली बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह है गजब का उत्साह है। थोड़ी प्रारंभिक कठिनाई आयी हैं जब योजना प्रारंभ होती है। लेकिन मात्र 3 दिन में अभी तक 695522 आवेदन भरे जा चुके हैं।
आगे उन्होंने बताया कि 3 दिनों के अनुभव के आधार पर आज मैं 9:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारे कमिश्नर कलेक्ट नगर पालिका नगर निगम नगर पंचायत के सीईओ अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ सबको मैं जोड़ रहा हूं। ताकि एक समीक्षा करके कहीं अगर प्रारंभिक परेशानियाँ है। तो उन्हें दूर किया जा सके।
लाडली योजना के नाम पर बहनों से पैसे लेने वालों को सिएम ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मैं अपनी बहनों से कहना चाहता हूं। इसमें कहीं भी एक नया पैसा नहीं लगेगा। ईकेवाईसी करवाने के लिए भी एमपी ऑनलाइन सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर सबको ₹15 हम दे रहे हैं। इक्का-दुक्का जगह कहीं 50 50 रुपए लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उनको हमने जेल भेज दिया है। कोई भी कोई भी यह जुर्रत ना करें कि बहनों से पैसे मांगे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। और बहनों से मेरा निवेदन है अगर कोई इस तरह की हरकत करता है। तो तत्काल 181 पर फोन भर कर दें ऐसा होगा नहीं है। पर फिर भी सावधान रहना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: ‘एमपी में सवालों की सियासत जारी’, मुख्यमंत्री शिवराज का कमलनाथ से सवाल! “कमलनाथ ने किया पलटवार”