India News (इंडिया न्यूज़), Ladli Bahna Yojana, भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना की पहली किस्त जबलपुर में होने वाले आयोजन के दौरान आज ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए खास तैयारियां की गई है। जानकारी मिली है कि प्रदेश की बहनों के खाते में 10 जून यानी आज शनिवार को राशि पहुंच जाएगी।
बता दें कि शिवराज सरकार की योजना विधानसभा चुनाव केलिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है शिवराज सिंह चौहान के अनुसार अभी तक इस योजना के तहत सवा करोड़ बहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
शनिवार से एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये आने शुरू हो जाएंगे। सीएम शिवराज कार्यक्रम में शाम छह बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बता दे किस योजना के तहत 23 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को हर महीने हजार रुपए महीना दिया जाएगा आज लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी और 10 जून को पहली किस्त महिलाओं के बैंक खाते में जाएगी।
Also Read: