India News (इंडिया न्यूज़), Ladli Bahna Yojana, भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना की दूसरी किस्त जुलाई के महीने में बहनों के खाते में क्रेडिट होगी। CM शिवराज सिंह चौहान खुद 10 जुलाई को जुलाई को पैसे ट्रांसफर करेंगे। पहली किस्त के बाद से तय हुआ था कि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बता दें कि शिवराज सरकार की योजना विधानसभा चुनाव केलिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है शिवराज सिंह चौहान के अनुसार अभी तक इस योजना के तहत सवा करोड़ बहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया था ।
10 जून को एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये आए थे। सीएम शिवराज कार्यक्रम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर करे थे। बता दें कि इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
बता दे किस योजना के तहत 23 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को हर महीने हजार रुपए महीना दिया जाएगा आज लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी और 10 जून को पहली किस्त महिलाओं के बैंक खाते में जाएगी।