मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिवस के मौके पर राज्य की नयी स्कीम लाडली बहना योजना को लॉन्च किया है। बता दें इस योजना का फॉर्म आज से भरा जाना शुरु हो गया है। इस योजना के अनुसार हर महिनें 10 तारीख को आवेदको के खाते में एक हजार रुपए भेजे जाएगे। इस स्कीम के तहत 10 जून से खातों में पैसा आना शुरु होगा। इससे पहले मार्च-अप्रैल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम के माध्यम से सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम के माध्यम से सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती है। उन्होने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि प्रत्येक गांव और वार्ड में अधिकारियों की टीम विजिट करेगी। उसी दौरान आपको स्कीम का आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए बिल्कुल परेशान होने की जरुरत नहीं है।