Ladli forms are being sold in MP: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रदेश भर में 25 मार्च से शुरू होगा। लाडली बहना की पहली किस्त योग्य महिलाओं के बैंक खाते में 10 जून को भेजी जाएगी। लेकिन कहते है ना गांव बसा नहीं, लुटेरे पहले पहुंच गए। बस कुछ इसी तरह का मामला अब मध्यप्रदेश के अंबाह से आया है।
लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि खाते में सरकार भेजेगी। योजना के फॉर्म भरने का काम शुरू हो चुका है। लेकिन इससे पहले ही योजना के फॉर्म बेचने व भरवाने के नाम पर महिलाओं से 50-50 रुपए वसूलने की शिकायतें कलेक्टर अंकित अस्थाना के मिली हैं।
गुरुवार को कलेक्टर के पास शिकायत पहुंची थी कि अंबाह में राजू बुक नाम के स्टोर के संचालक फॉर्म बेच रहा है। जिसके चलते कलेक्टर ने तत्काल अंबाह सीएमओ शाबिर कौशर को भेजा। जैसे ही टीम दुकानदार के यहां पहुंची। तो वह दुकान बंद करके भाग चुका था। जिसेक बाज पुलिस ने आरोपी राजू बुक स्टोर्स के संचालक के खिलाफ अंबाह थाने में देर रात एफआईआर दर्ज कराई। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें:MP Board Paper Leak Case: पेपर लीक मामले पर MPBSE ने दिखाए सख्त तेवर, टेलीग्राम चैनल पर कराई FIR
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…