इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज लाडली लक्ष्मी का दिन है। आज हम योजना के दूसरे चरण को लागू कर रहे हैं। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। एक उद्यान और एक मार्ग लाडली लक्ष्मी के नाम आज हुआ है। महापुरुषों के नाम पर मार्ग का नाम रखने की परंपरा तो थी लेकिन लाडली लक्ष्मी के नाम पर रख रहे हैं। ये आगे बढ़ेंगी और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। बेटियों का हर तरह से सशक्तीकरण हो।यही हमारा संकल्प है।
'लाड़ली लक्ष्मी पथ' का नामकरण कार्यक्रम #Bhopal #MPKiLadli https://t.co/yjWg54yymO
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 2, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ही 03 बजे रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लगभग 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त 12 हजार 500 रुपये का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी।