होम / Ladli Laxmi Yojana 2.0: बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का का शुभारंभ आज

Ladli Laxmi Yojana 2.0: बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का का शुभारंभ आज

• LAST UPDATED : November 2, 2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लड़कियों के लिए शुरु कि गयी योजना लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 कि शुरुआत बुधवार को यानी आज रवींद्र भवन में करेंगे।मुख्यमंत्री योजना के तहत 1437 लाडलियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देंगे। यह राशि दो बार में साढ़े बारह हजार रुपए के रूप में दी जाएगी। इसकी पहली किश्त की राशि आज शिवराज सिंह चौहान देंगे। साथ ही शिवराज सिंह चौहान लिंक नंबर-2 को लाडली लक्ष्मी पथ का नाम देंगे। इसके अलावा लाडली लक्ष्मी वाटिका भी समर्पित करेंगे।

लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू हुए 15 साल से अधिक का समय हो गया है। प्रारंभिक चरण में योजना में लाडलियों के लिए 12वीं तक की शिक्षा का प्रावधान रखा गया था। अब यह लाडलियां 12वीं कक्षा पास कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर बढ़ रही है।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत

बेटियों के उज्जवल भविष्य और आत्मनिर्भरता के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य एमपी में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना है। साथ ही लोगों में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना था। समाज में बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना। जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना है। इसके साथ ही परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना है। खा। बाल विवाह को भी इसके जरिए रोकना है। बालिकाओं के विकास के लिए सक्षम वातावरण तैयार करना है।

किन्हें मिल सकता है लाभ

बच्ची का जन्म एक जनवरी 2006 या उसके बाद हो। बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत हो। माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों। साथ ही वह आयकर दाता न हो। वैसे पैरेंट्स जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो। इसके साथ ही पहली बच्ची को बिना परिवार नियोजन के इसका लाभ मिलेगा। दूसरी को परिवार नियोजन के बाद ही लाभ मिलेगा। इसके साथ ही प्रसव के दौरान अगर एक साथ तीन बच्चियों का जन्म होता है तो तीनों को इसका लाभ मिलेगा। रेप पीड़िता महिला से जन्मी संतान को भी इसका लाभ मिलेगा।
भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिया का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिया का लोकार्पण भी करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को प्रदेश में थीम आधारित उद्यान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाडली कन्याओं के जन्मदिन समारोह या उनसे जुड़े अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकता है। इस वाटिका में लाडली लक्ष्मी वाटिका अंकित पट्टिका के साथ लाडली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि जिले में एक ऐसी सड़क का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखा जाए, जिसका नाम पूर्व में किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर न रखा गया है। इसके तहत ही भोपाल की लिंक रोड नंबर-2 को लाडली लक्ष्मी पथ नाम दिया जाएगा।

योजना के क्या हैं लाभ

  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,18000 रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत को कक्षा छठी में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नौवीं में प्रवोश पर चार हजार, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर छह हजार और 12वीं में प्रवेश छह हजार रुपए की छात्रवृति प्रदान की जाती है।
  • इसके साथ ही लाडली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के बाद स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम और अंतिम वर्ष में दी जाएगी।
  • लाडली बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क शासन की तरफ से वहन किया जाता है।
  • बालिका की आयु 21 साल पूर्ण होने पर, कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर और बालिका का विवाह, शासन की तरफ से एक लाख रुपए का अंतिम भुगतान किए जाने का प्रावधान है।