होम / जन्मदिन की पार्टी पर जिंदगी का आखिरी दिन!उमरिया के पाली रोड पर सड़क हादसा, 5 की मौत

जन्मदिन की पार्टी पर जिंदगी का आखिरी दिन!उमरिया के पाली रोड पर सड़क हादसा, 5 की मौत

• LAST UPDATED : September 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News, शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहडोल से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर एक सड़क दुर्घटना में खनिज संसाधन निरीक्षक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग जन्मदिन मनाने गए थे। जब पार्टी से लौटे तो एक दर्दनाक हादसा हो गया और जन्मदिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया।

कहां हुआ हादसा?

हादसा नेशनल हाईवे 43 पर मझगंवा गांव के पास हुआ। इस हादसे में शहडोल खनिज विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी, लोक सेवा केंद्र के संचालक अवनीश दुबे, गोहपारू जिले के इंजीनियर दिनेश सारीवन, अमित शुक्ला और प्रकाश जगत की मौत हो गई।

एक पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा

24 सितंबर को खनिज साधन निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के चचेरे भाई अमित शुक्ला का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए करीब 15 लोग शहडोल-उमरिया हाईवे पर 12 किलोमीटर दूर स्थित मदारी ढाबा गए थे। देर रात तक चली जन्मदिन की पार्टी के बाद सभी लोग तीन अलग-अलग कारों में सवार होकर उसके घर शहडोल पहुंचने के लिए निकले।

ढाबे से करीब 6 किलोमीटर दूर मझगंवा गांव के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार किया सेल्टोस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कुछ मिनट बाद जब पीछे की कार में सवार अन्य लोग वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।

3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जब पार्टी में मौजूद बाकी दोस्त वहां पहुंचे तो शहडोल ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराए गए अवनेश दुबे और दिनेश सारीवन की सांसें चल रही थीं। लेकिन न तो किसी को बचाया जा सका और न ही दूसरे को।

जानकारी के मुताबिक खनिज साधन अधिकारी पुष्पेंद्र, उनका चचेरा भाई अमित और अवनीश दुबे तीनों रीवा के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद तीनों का अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube