होम / सामने आयी राज्य शिक्षा केन्द्र की ढिलाई और लापरवाही! ‘प्रश्नपत्रों की छपाई नहीं होने से एग्जाम लेट’

सामने आयी राज्य शिक्षा केन्द्र की ढिलाई और लापरवाही! ‘प्रश्नपत्रों की छपाई नहीं होने से एग्जाम लेट’

• LAST UPDATED : April 5, 2023

Bhopal: मध्यप्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। प्रश्न पत्र की समय पर छपाई ना होने के कारण चार कक्षाओं की परीक्षाएं लेट हो गई। कक्षा तीसरी, चौथी, छठवी और सातवी के लिए संशोधित समय सारणी यानी (टाइम टेबल) जारी की गई है। अब 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। नए संशोधित टाइम टेबल में लिखा कि उत्तर पुस्तिका छपने में विलंब हुआ। इसलिए समय सारणी से परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी।

  • राज्य शिक्षा केन्द्र की बड़ी लापरवाही
  • प्रश्न पत्र की छपाई वक्त पर नहीं होने से परीक्षाएं हुई लेट
  • नए संशोधित टाइम टेबल में दी गई सफाई
  • कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं,सातवी के लिए संशोधित समय सारणी जारी

आदेश में कहा गया कि कुछ जिलों ने कुछ कारणों से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं के मुद्रण में विलंब हुआ है। जिसके चलते परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी। इसलिए समय-सारणी को संशोधित किया जा रहा है। समस्त जिलों को सूचित किया जाता है कि संशोधित समय सारणी अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 8 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 की अवधि में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

ये परीक्षाएं भी अटकी

तीन अप्रैल को होने वाली पांचवीं आठवीं की परीक्षा भी अटकी है। जिसे स्थगित कर दिया गया था। साथ ही एक अप्रैल को निरस्त हुए संस्कृत के पेपर की परीक्षा डेट भी अब तक जारी नहीं की गई है। इसके चलते यह परीक्षाएं भी अटकी हुई हैं।

यह भी पढ़े: Benefits Of Honey: स्वास्थ के लिए लाभदायक है शहद, जानिए इसके अनोखे लाभ