होम / Leopard Entered in Village बालाघाट में पेड़ पर चढ़ा तेंदुुआ, दहशत में ग्रामीण

Leopard Entered in Village बालाघाट में पेड़ पर चढ़ा तेंदुुआ, दहशत में ग्रामीण

• LAST UPDATED : March 6, 2022

Leopard Entered in Village

इंडिया न्यूज़, बालाघाट:  

Leopard Entered in Village बालाघाट (Balaghat )जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र (Varasivani forest range)अंर्तगत कोपे-खैरटोला गांव(Kope-Khairtola village) में नाले के पास वन्य प्राणी तेंदुए के दिखने से दहशत मच गई। जंगल से भटककर आया तेंदुआ पास स्थित सरसो के खेत मे छुपा हुआ था। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही ग्रामीण खेतों से जान बचाकर भागने लगे शोर सुनते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ खेतों में जमा हो गई। लोग इस दौरान लाठियां लेकर पहुंचे हुए थे। वहीं तेंदुआ लोगों की भीड़ से घबरा कर पेड़ पर चढ़ गया और करीब एक घंटे तक पेड़ पर ही डटा रहा।

Leopard Entered in Village

Leopard Entered in Village

Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

किसी ने इस बात की जानकारी वन विभाग(Forest department) को दे दी, इसके बाद टीम ने आकर मोर्चा संभाला और तेदुए को पेड़ से नीचे उतारने के लिए आतिशबाजी का सहारा लिया। लेकिन भयभीत तेंदुआ लगभग एक घंटे तक पेड़ पर ही बैठा रहा। इसके बाद जंगली जानवर मौका मिलते ही नीचे उतरा और वन विभाग की टीम को चकमा देते हुए मौके से भाग गया।

Read More: The Act of a Vicious Thief in Khandwa दुकान खोल रहा था व्यापारी, नोटों से भरा बैग लेकर चंपत हुआ चोर

वन विभाग की टीम ने किया लोगों को सतर्क

करीब ढाई घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे से ग्रामीण दहशत में हैं। गांववासियों का कहना है कि उन्हें अपनी फसलों की देख रेख के लिए खेतों में तो आना ही पड़ता है। ऐसे में तेंदुआ भी वन विभाग की गिरफ्त में नहीं आया। तो उन्हें अब जंगली जानवर के फिर से लौटने का डर सता रहा है। वहीं वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Read More: Robbery in Gwalior किसान के घर से लाखों रुपए लूटकर हुए फरार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox