होम / खून से लिखा सीएम को खत!

खून से लिखा सीएम को खत!

• LAST UPDATED : January 21, 2023

भोपाल। Letter to CM written in blood: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्नीशियनों की हड़ताल आज नौवें दिन भी जारी है। मध्य प्रदेश मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के आह्वान पर सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और सभी लैब अटेंडेंट हड़ताल में शामिल हैं।

इसी कड़ी में अब खबर आ रही है, कि हड़ताल के 8वें दिन शुक्रवार को जयप्रकाश अस्पताल में हड़ताल पर बैठे लैब टेक्नीशियन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खून से पत्र लिखा।

खून से लिखा पत्र

बता दें कि हड़ताल में शामिल सभी महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने खून से अपनी मांगों के स्लोगन लिखे और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल भी किए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के नाम अपने खून से पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांगों के समाधान की मांग की।

स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही हैं प्रभावित

लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर रहने से अस्पतालों में काम प्रभावित हो रहा है।  मरीजों की खून की जांच नहीं हो पा रही है। तमाम अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को टेस्ट के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि टेस्ट नहीं होने से डॉक्टर और अधिकारी भी परेशान हैं।

यह है 13 सूत्रीय मांगें –

  1. पदनाम परिवर्तन मेडिकल लैब ऑफीसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफीसर
  2. ग्रेड पे 2800 से 4200 करना
  3. प्रमोशन चैनल
  4. संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितिकरण
  5. टेक्नीशियन असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800
  6. लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400
  7. 70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए
  8. नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती
  9. लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएं
  10. रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता
  11. नॉन प्रेक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रेक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति
  12. लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन:  समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित हो
  13. प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थायी रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर  भर्ती की जाए
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox