India News(इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों नेे तैयारी तेज कर दी है। चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखकर भोपाल में अब भाजपा के हाईटेक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव औऱ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे है।
कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सीएम मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूद रहे। इस दौरन सीएम ने आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भोपाल में नए कार्यालय के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बड़े वोट शेयर के साथ जीत हासिल करेगी।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, “सभी लोकसभाओं में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी इस बार जीत का इतिहास बनाएगी। भाजपा इस मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत का परचम फराएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए संयोजक, सह सयोंजक और प्रभारियों को नियुक्त किया है।
बता दें कि भोपाल लोकसभा के लिए पूर्व सांसद आलोक संजर का सयोंजक नियुक्त किया है। जौधा सिंध अटवाल सह संयोजक बनाए गए हैं। इस कड़ी में इंदौर लोकसभा के लिए रवि रावलिया को संयोजक और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…