India News MP (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक हादसे में बाल-बाल बच गए। छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते समय सीएम मोहन यादव का मंच टूट गया। इस दौरान वह लड़खड़ाकर गिरने लगे तो उनके सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री ने उन्हें संभाला।
भीड़ अधिक होने के कारण मंच टूट गया, जिससे मोहन यादव का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि, इस घटना में सीएम को कोई चोट नहीं आई है। सीएम मोहन पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सीएम मोहन यादव यादव, केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक के पक्ष में रोड शो करने के लिए पहुंचे थे। सदर विधायक ललिता यादव ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर उनके स्वागत के लिए मंच तैयार कराया था। इस मंच पर बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य लोग भी मौजूद थे। जैसे ही सीएम और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मंच पर पहुंचे, वहां अचानक भीड़ बढ़ने लगी और मंच टूट गया। मंच टूटने के बाद सीएम लड़खड़ा गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें काबू में कर लिया।
बता दें कि सीएम मोहन यादव मंच से ही बार-बार कह रहे थे कि भीड़ बहुत ज्यादा थी, कहीं मंच टूट न जाये। वहां कुछ देर भाषण देने के बाद फिर ये ही हो गया। अचानक से मंच टूट गया और सीएम मोहन यादव लड़खड़ा कर गिर गये। एक बड़ा हादसा टल गया। रोड शो के दौरान मंच टूटने के बाद सीएम मोहन यादव अपने रथ पर लौट गए। मंच ठीक उसी जगह टूटा जहां सीएम मोहन यादव खड़े थे। अच्छी बात ये रही कि सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने तुरंत उन्हें संभाल लिया और अनहोनी होने से टल गई। सीएम को कही चोट नही आई।
ये भी पढ़ें :